CRIME

बलिया में लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से टकराया पत्थर, लोको पायलट की चतुराई से टला हादसा

रेलवे ट्रैक पर पत्थर मिलने के बाद जांच करते अधिकारी

बलिया, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । बलिया में भी रेल हादसे की साजिश नाकाम हो गई। गनीमत रही कि शनिवार को सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर बलिया-छपरा रेल खण्ड पर बकुलहा और मांझी स्टेशन के बीच लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थर को देख लिया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे इंजन के सेफ्टी गार्ड से पत्थर टकरा कर हट गया। इसके उपरांत सेफ्टी सुनिश्चित कर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

ट्रेन नम्बर 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस शनिवार को सुबह 10.25 बजे बकुलहा से छपरा के लिए रवाना हुई। तभी माझी रेलवे पुल से करीब तीन सौ मीटर पहले इलेक्ट्रिक पोल नम्बर 18/25 व 18/27 के बीच ट्रैक पर पत्थर दिखा तो लोको पायलट ने चतुराई के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। हालांकि, पत्थर से इंजन के सेफ्टी गार्ड से टकराने के कारण पटरी के कुछ स्लीपर में खुरचन के निशान आ गए हैं। बाद में ट्रेन बिना रुके अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

सीओ बैरिया ने जानकारी दी कि लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस के आगे माझी के पास पत्थर होने के बाद इस रूट पर रेलवे परिचालन सामान्य है। उन्होंने कहा कि मैंने इस घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर फोर्स के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके पर स्थानीय पुलिस व आरपीएफ द्वारा जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top