HEADLINES

तमिलनाडुः टाटा कंपनी की मोबाइल फोन एसेसरीज पेंटिंग यूनिट में लगी आग

GPO0V9gXUAAy3bz.jpg

नई दिल्ली, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में होसुर स्थित टाटा कंपनी की मोबाइल फोन एसेसरीज पेंटिंग यूनिट में शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई। हादसे के समय प्लांट में कई कर्मचारी ड्यूटी पर थे। हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि तमिलनाडु के होसुर स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्लांट में आग लगने की घटना दाैरान कर्मचारियों ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल का पालन किया और सभी सुरक्षित हैं।

टाटा का यह प्लांट आईफोन से जुड़ी एसेसरीज का निर्माण करता है। यहां 4500 के करीब कर्मचारी काम करते हैं। 500 एकड़ में फैले इस प्लांट में 24 घंटे शिफ्टों में काम चलता है। घटना के समय प्लांट में 1500 कर्मचारी काम कर रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top