CRIME

करोड़ों की सरकारी जमीन मामले में फरार चल रहे 50-50 हजार के दो इनामी गिरफ्तार

करोड़ों की सरकारी जमीन मामले में फरार चल रहे पच्चास—पच्चास हजार के दो इनामी गिरफ्तार

कानपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नजूल की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा मामले में फरार चल रहे 50—50 हजार रुपये के दो इनामी अपराधियों को अपराध शाखा कानपुर नगर के स्वाट टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज था, जिसके बाद से फरार थे।

सहायक पुलिस आयुक्त अपराध मो. मोहसिन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सिविल लाइंस कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी जितेश झा और फीलखाना थाना क्षेत्र के नवाब साहब का हाता पटकापुर का रहने वाला अली अब्बास है। जो वर्तमान में लाल बंगला 321 लोहा मील कंपाउंड में रह रहा है।

दोनों के खिलाफ कोतवाली थाना में सरकारी संपत्ति को अपूरणीय क्षति पहुंचाने व आम जनमानस में छवि धूमिल करने के संबंध में विभिन्न धाराओं में दो मुकदमें दर्ज थे। इसमें नजूल की लगभग एक करोड़ से अधिक की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार इनकी तलाश में थी। इन पर इनाम भी घोषित था। दोनों पर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top