Uttar Pradesh

रेल कारखाना में लघु नाटक गांधी चौक ने जीता दिल

नाटक मंचन के बाद अतिथितियों के साथ कलाकार

झांसी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय रेल के लिये सर्वाधिक वैगन उत्पादन करने वाले, रेल कारखाना में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत कारखाना ऑडीटोरियम में कल्चरल फेस्ट का आयोजन मुख्य कारखाना प्रबन्धक अजय श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्जवलन मुख्य कारखाना प्रबन्धक अजय श्रीवास्तव ने किया, स्वागत उद्वबोधन करते हुए उप मुख्य कार्मिक अधिकारी आशीष कुमार शुक्ला ने स्वच्छता पखवाड़ा के उद्देश्य को बताते हुए स्वच्छता पर जोर दिया।

मुख्य कारखाना प्रबन्धक अजय श्रीवास्तव ने कारखाना कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति कह सकते हैं, अभी कोरोना काल में रोगियों की बढ़ती जनसख्या एवं अस्पतालाें में साफ-सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता से यह बात भी स्पष्ट हो गई है कि जीवन में स्वच्छता की कितनी जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गाँधी की 145 वीं जयंती पर चलाया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है।

लघु नाटिका गाँधी चौक का स्वच्छता पर आधारित मंचन ने दशर्को को भाव-विभोर का दिया और हॉल तालियों से गूंजने लगा। नाटक का निर्देशन शाहिद अली ने किया इस नाटक में दिव्यांशु सिंह, राजेश पाल, अश्विनी सिंह सेंगर, शिवाजी शुक्ला, राजीव प्रजापति, ओम सिंह, पवन साहिल खॉन, ऋरिषु यादव, धीरेन्द्र कुमार, अमन कुमार, रीतम सरकार, शैलेन्द्र, अजय कुमार, सन्नी, राजकुमार, कनक वर्मा, निकिता वर्मा, नैन्सी झा ने अलग-अलग किरदारों को खूबसूरती से मंचन किया।

इस अवसर पर उप मुख्य यॉत्रिक इंजीनियर अमित कुमार तिवारी, शिवेन्द्र उप मुख्य यॉत्रिक इंजीनियर आई, आशीष कुमार शुक्ला उप मुख्य कार्मिक अधिकारी अशोक प्रिय गोतम उम मुख्य विद्युत इंजीनियर, उप मुख्य यॉत्रिक इंजीनियर एमएण्डपी…, बी. के. वर्मा उप मुख्य इंजीनियर, उप मुख्य वित सलाहकार स्वतन्त्र अग्रवाल, लक्ष्मण प्रसाद कारखाना प्रबन्धक, ओम प्रकाश उपाध्याय सहायक कारखाना प्रबन्धक, आफाक अहमद एसएसई-टीएटू सीडब्ल्यूएम, मधु सूदन सिन्हा एवं बडी संख्या में इंजीनियरस और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार सचिव सांस्कृतिक अकादमी एसएसई एन.के. जैन ने व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top