Uttar Pradesh

भारत रत्न लता मंगेशकर का जन्मदिन युवाओं ने मनाया,मछली को खिलाया चारा

भारत रत्न लता मंगेशकर का जन्मदिन मनाते युवा:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,28 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न लता मंगेशकर का 95वां जन्मदिन शनिवार को प्रशंसकों ने पितरकुंडा पोखरे में मछलियों को चारा खिलाकर मनाया।

डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में कुंड पर जुटे युवाओं ने ‘सुर साम्राज्ञी’ लता मंगेशकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। और उनके गाए कालजयी गीतों को भी गुनगुनाया। इस दौरान शकील अहमद ने कहा कि आज भले ही लता जी हमारे बीच में नहीं है। लेकिन उनकी यादें उनके गीत है। जो आज भी हमारे दिलों पर राज कर रहे है। लता जी ने फिल्म इंडस्ट्री को अपने जीवन का 80 साल दिया। अपनी खनकती सुरीली आवाजा प्रसिद्ध अभिनेत्री मीना कुमारी, मधुबाला दोनों अब स्मृतिशेष, हेमा मालिनी, राखी, रेखा, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी(स्मृतिशेष) आदि को अपनी आवाज देकर बुलंदी तक पहुंचाया। आज उनके जन्मदिन पर उनको शिद्दत से याद किया जा रहा है। लता मंगेशकर जब महज तेरह वर्ष की थीं, तब उनके सिर से उनके पिता का साया उठ गया। उनकी शुरुआती जिंदगी गरीबी में गुजरी। 1949 में लता जी ने फिल्म ‘महल’ के ‘आयेगा आनेवाला’ गीत गाया। इस गीत को तब की बड़ी अभिनेत्री मधुबाला पर फिल्माया गया था। इस फिल्म और गीत को तब काफी पसंद किया गया। इसके बाद लता जी सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं। श्रद्धांजलि देने वालों में हैदर मोलई, बालेश्वर, मोहसिन राजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद शाहिद, नारायण शर्मा, राज जायसवाल आदि युवा शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top