हरिद्वार, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । वर्तमान समय में नशा और साइबर अपराध एक गंभीर चुनौती बनकर उभरे हैं, जिन्हें रोकने के लिए जागरूकता ही एकमात्र उपाय है। नशे और साइबर क्राइम को रोकने के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा नशा मुक्ति देवभूमि अभियान 2025 चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस लोगों को नशे और साइबर के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है।
लक्सर पुलिस ने इस अभियान के तहत लक्सर के किसान इंटर कॉलेज में पुलिस पाठशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को साइबर अपराध और नशे से होने वाली घातक बीमारियों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। इसके अतिरिक्त छात्राओं को नये कानून, महिला अपराध, बाल अपराध,आत्मरक्षा, साइबर धोखाधड़ी व साइबर अपराधों से बचने के तरीके व पुलिस सहायता नम्बर 112 के संबंध में जागरुक किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि पुलिस विभिन्न स्कूलों में जाकर इस प्रकार की पाठशालाओं का आयोजन कर रही है, ताकि छात्र-छात्राएं नशे और साइबर अपराधों के खतरों से अवगत हो सकें और उनसे बचने के उपाय जान सकें।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला