Bihar

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर चलाया जाएगा विशेष ट्रेन

ट्रेन का फाइल फोटो

भागलपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran) । यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, पूर्वी रेलवे ने मालदा टाउन और बांद्रा टर्मिनल (मुंबई) के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

इस विशेष ट्रेन के चलने से 17,900 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी। 09027 बांद्रा टर्मिनल-मालदा टाउन स्पेशल 02.10.2024 और 27.11.2024 (09 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनल से 11:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 16:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी, और 09028 मालदा टाउन-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल 05.10.2024 और 30.11.2024 (09 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शनिवार को मालदा टाउन से 17:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 18:15 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का स्टेशनों सहित 36 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास उपलब्ध होंगे। 09028 मालदा टाउन-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय हो कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर विशेष ट्रेनें चलाने से काफी लाभ होगा। विशेष ट्रेनें बढ़ती हुई यात्रा मांग को पूरा करती हैं, जिससे त्यौहार मनाने के इच्छुक लोगों के लिए अधिक सुविधाजनक और कुशल परिवहन विकल्प उपलब्ध होते हैं।

इन ट्रेनों से नियमित ट्रेनों में भीड़ कम होती है, जिससे यात्रा का अनुभव सुगम होता है। मालदा, न्यू फरक्का, भागलपुर, जमालपुर क्षेत्रों के यात्रियों को इससे काफी लाभ होगा। इसके अतिरिक्त, ये पहल पर्यटन को बढ़ावा देती हैं। स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देती हैं और पूजा, दिवाली और छठ जैसे अवसरों पर राष्ट्रीय एकता और उत्सव की भावना को बढ़ावा देती हैं।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top