– विश्व पर्यटन दिवस पर आयाेजित कार्यक्रम का विधायका व जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
औरैया, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रस्तावित थीम पर्यटन और शांति के साथ जनपद के प्राचीन मंदिर मंगला काली पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायका गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
विधायका गुड़िया कठेरिया ने कहा कि जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देकर जनपद की विरासतों धरोहरों तथा इतिहास की ख्याति दूर-दूर तक पहुंचेगी, जिससे दूरस्थ पर्यटक जनपद में आएंगे और जनपद की आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी तथा ख्याति भी फैलेगी।
जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा मिलने से संबंधित जनपद स्थान की ख्याति दूर-दूर तक पहुंचती हैं जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को जनपद के इतिहास तथा धरोहरों को देखने का अवसर तो मिलता ही है। साथ ही जनपद विकास की ओर तेजी से अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि पर्यटन नीति के अंतर्गत जनपदों में ईको पार्क के निर्माण के साथ-साथ पुरानी विरासतों धरोहरों को सुरक्षित किया जाए, जिससे वहां पर्यटकों की आवा-जाही बढ़े और जनपद के इतिहास पौराणिक विरासतों के संबंध में आधिकाधिक लोगों को जानकारी हो। इसके फलस्वरुप उनके आने पर जिले में रोजगार के अवसर पैदा हो और लोगों की आय में बढ़ोतरी हो।
उन्होंने कहा कि पर्यटन नीति के अंतर्गत जनपद में 10 एकड़ भूमि पर बनने वाले विरासत पार्क (ईको) हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जा रहा है। पार्क में जनपद की ऐतिहासिक पौराणिक धार्मिक विरासतों को संयोजा जाएगा, जहां जनपद की नई पीढ़ी को एक ही स्थान पर जानकारी प्राप्त होगी साथ ही लोगों को घूमने का अवसर भी मिलेगा।
इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया तथा उक्त के पश्चात मंगला काली परिसर में आने वाले भक्तों को ठंडा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका परिषद औरैया द्वारा स्थापित कराए गए वाॅटर कूलर का विधायका द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
जनपद के भारत प्रेरणा मंच तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में जनपद की मुगल कालीन हड़प्पा काल की प्राचीन वस्तुओं फोटो की प्रदर्शनी लगाई गई। इस संबंध में भारत प्रेरणा मंच के महासचिव अविनाश अग्निहोत्री ने जनपद के इतिहास के संबंध में अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रथम स्वाधीनता संग्राम ब्रिटिश सेना द्वारा ध्वस्त किए गए गांव भटपुरा को नई पहचान देने के साथ-साथ मंगला काली के बीहड़ क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) कुमार