HimachalPradesh

बसपा नेता का भड़काऊ भाषण, स्वर्ण समाज ने की शिकायत

ऊना, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वर्ण समाज व प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध बसपा नेता द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर स्वर्ण समाज भड़क गया है। स्वर्ण समाज ने इसे समाज में द्वेष फैलाकर दंगे भड़काने की कोशिश करने की साजिश करार देते हुए बसपा नेता के विरुद्ध गगरेट पुलिस थाना में शिकायत-पत्र सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। स्वर्ण समाज ने कहा कि अगर समाज में द्वेष फैलाने वालों को समय रहते न रोका गया तो यह क्षेत्र की आपसी सद्भावना के लिए बड़ा खतरा हो सकता है।

शुक्रवार को पुलिस थाना गगरेट में अशोक मिक्की के साथ पहुंचे दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया कि बसपा नेता ने जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में भड़काऊ भाषण देकर आपसी सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया। यही नहीं बल्कि उक्त नेता ने न सिर्फ स्वर्ण समाज के प्रति आपत्तिजनक शब्द कहे बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के लिए अपशब्द कहे हैं। उक्त नेता ने अपने वक्तव्य को सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किया है। इससे पहले भी उक्त नेता सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करता है। गत दिवस भी उक्त नेता द्वारा ब्राह्मण समाज को सोशल मीडिया पर देशद्रोही बताया। जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उक्त नेता शांतिप्रिय हिमाचल की शांति को खतरे में डालने का प्रयास कर रहा है। स्वर्ण समाज से आए लोगों ने कहा कि उक्त नेता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। ताकि शांतिप्रिय प्रदेश में शांति का माहौल कायम रह सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top