Madhya Pradesh

कांग्रेस ने बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले में स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग काे लेकर ज्ञापन साैंपा

Congress submitted a memorandum

भोपाल, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कांग्रेस के प्रवक्ता साथियों के साथ शुक्रवार काे पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर पुलिस आयुक्त को राजधानी भोपाल में स्कूलों में बच्चियों के साथ हो रही यौन शोषण की घटनाओं को लेकर स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। अवनीश बुंदेला ने पुलिस आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया विगत दिनांक 13 सितम्बर 2024 को राजधानी भोपाल के भदभदा रोड स्थित रेडक्लिफ स्कूल में अध्ययनरत नर्सरी की छात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक द्वारा यौन कृत्य कारित करने की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त घटना की रिपोर्ट 14 सितम्बर 2024 को उसके अभिभावकों द्वारा कमल नगर थाने में दर्ज करायी गई।

कांग्रेस प्रवक्ता बुंदेला ने कहा कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को सुरक्षा देने के साथ-साथ अपने कर्तव्यपालन में पूरी तरह असफल है, स्कूल प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना भी तत्परता के साथ पुलिस को नहीं देना ज्ञात हुआ है। स्कूल प्रबंधन का कृत्य लैंगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 19/21 का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्हाेंने एक और अन्य घटना का जिक्र करते हुए बताया कि राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स स्थित सागर पब्लिक स्कूल में कैमिस्ट्री के टीचर द्वारा दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त घटनाओं से बच्चों के अभिभावकों में भय और आक्रोश के साथ-साथ असुरक्षा की भावना व्याप्त हो रही है। उक्त घटना में आरोपी द्वारा किये गये कृत्य के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन भी बच्चों को सुरक्षा देने में असमर्थ है। उक्त घटना के संबंध में स्कूल प्रबंधन द्वारा स्वविवेक से पुलिस को सूचित नहीं किया जाना ज्ञात हुआ है।

अवनीश बुंदेला ने कहा कि उपरोक्त घटनाओं के संबंध में रेडक्लिफ स्कूल प्रबंधन और सागर पब्लिक स्कूल प्रबंधन के विरूद्व संज्ञान लेकर लैंगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 19/21 के तहत वैद्यानिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्तागण स्वदेश शर्मा, आनंद जाट, मिथुन अहिरवार, फरहाना खान और गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे रविन्द्र साहू झूमरवाला सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top