धर्मशाला, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के उस्तेहड़ में शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र का शुभारंभ कर लोगों को बड़ी सौगात दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 16 वैलनेस सेंटर आरंभ किये जा रहें हैं इसमें जिला कांगड़ा में 4 वैलनेस सेंटर खोले जाएंगे। किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि उस्तेहड में भी स्वास्थ्य और वैलनेस सेंटर आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को सुगम एवं गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश के दुर्गम, दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को घरद्वार तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया