Assam

एडीआर परीक्षा : पूसीरे चलाएगा 06 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन का सांकेतिक चित्र

गुवाहाटी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने असम में 29 सितंबर को आयोजित होने वाली असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 06 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि चलाई जाने वाली ट्रेनों में ट्रेन संख्या 05111 (अलीपुरद्वार- कामाख्या) 28 सितंबर को अलीपुरद्वार से 20:10 बजे रवाना होकर अगले दिन कामाख्या 04:00 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05112 (कामाख्या- अलीपुरद्वार) 29 सितंबर को कामाख्या से 15:00 बजे रवाना होकर उसी दिन अलीपुरद्वार 22:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05113 (अलीपुरद्वार- गुवाहाटी) 28 सितंबर को अलीपुरद्वार से 17:00 बजे रवाना होकर अगले दिन गुवाहाटी 05:00 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05114 (गुवाहाटी- अलीपुरद्वार) 29 सितंबर को गुवाहाटी से 15:50 बजे रवाना होकर अगले दिन अलीपुरद्वार 03:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05115 (हैलाकांदी- सिलचर) 29 सितंबर को हैलाकांदी से 05:00 बजे रवाना होकर उसी दिन सिलचर 07:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05116 (सिलचर- हैलाकांदी) 29 सितंबर को सिलचर से 15:30 बजे रवाना होकर उसी दिन हैलाकांदी 17:40 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05125 (मरियानी- नारंगी) 28 सितंबर को मरियानी से 15:35 बजे रवाना होकर अगले दिन नारंगी 05:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05126 (नारंगी- मरियानी) 29 सितंबर को नारंगी से 15:30 बजे रवाना होकर अगले दिन मरियानी 03:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05127 (अलीपुरद्वार- न्यू बंगाईगांव) 28 सितंबर को अलीपुरद्वार से 12:00 बजे रवाना होकर उसी दिन न्यू बंगाईगांव 18:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05128 (न्यू बंगाईगांव– अलीपुरद्वार) 29 सितंबर को न्यू बंगाईगांव से 17:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अलीपुरद्वार 00:40 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05129 (हैबरगांव– गुवाहाटी) 28 सितंबर को हैबरगांव से 14:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन गुवाहाटी 18:00 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05130 (गुवाहाटी– हैबरगांव) 29 सितंबर को गुवाहाटी से 15:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन हैबरगांव 20:00 बजे पहुंचेगी।

——————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top