Haryana

कैथल: भाजपा कार्यकर्ता के सेल्फी लेने से नाराज हुए पूर्व सीएम मनोहर लाल,रोका

सेल्फी लेने से युवक को रोकते हुए पूर्व सीएम मनोहर लाल

कैथल, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भाजपा वर्कर के उनके साथ सेल्फी लेने से नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत उसे हाथ लगाकर सेल्फी लेने से मना कर दिया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को गुहला से भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर के समर्थन में गांव सीवन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

मंच से उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला और अपनी सरकार की खूबियां गिनवाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी प्रदेश का भला नहीं कर सकती। हरियाणा दोबारा से भ्रष्टाचार में डूब जाएगा। जनसभा के बाद मनोहर लाल वापस लौट रहे थे। वे कार के पास पहुंचे तो इसी दौरान एक युवक ने उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया। सेल्फी लेते देख मनोहर लाल ने तुरंत हाथ चला कर युवक को सेल्फी लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ये अलाउड नहीं है। अगर आपको फोटो लेनी है तो इकट्ठे की लें। अकेले की फोटो मैंने कभी किसी को लेने नहीं दी।

कार्यक्रम के बाद वीडियो हुआ वायरल

मनोहर लाल द्वारा भाजपा वर्कर को सेल्फी लेने से रोकने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि मनोहर लाल भीड़ के बीच हैं। उनकी सिक्योरिटी भी लोगों को दूर करने का प्रयास करती दिख रही है। इसी बीच वे कार की तरफ बढ़े तो एक युवक जिसे भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है, सामने आया और सेल्फी लेने का प्रयास किया। इसी दौरान सीएम उनकी तरफ हाथ उठाते हैं और उनको सेल्फी लेने से रोक देते हैं। असल में कुछ युवक मनोहर लाल के साथ खड़े थे। वे युवक को फोटो लेने के लिए अपना मोबाइल देते हैं। युवक मोबाइल हाथ में आने के बाद सेल्फी लेने लगता है तो मनोहर लाल उनको तुरंत रोक देते हैं।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top