फतेहपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के जहानाबाद कस्बे में एक प्रभावशाली परिवार द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में शुक्रवार को लालूगंज बाजार के व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी अपनी दुकानें बंद करके व्यापारियाें ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री विशाल ओमर ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि लालूगंज बाजार के व्यापारियों पर हो रहे उत्पीडन को लेकर इसे रोकने की मांग कई बार प्रशासन से की जा चुकी है। परन्तु प्रशासन एक प्रभावशाली परिवार के दबाव में कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है। जिससे व्यापारियों का किसी न किसी रूप में प्रभावशाली परिवार के द्वारा उत्पीडन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों की दुकानें व आवास आबादी क्षेत्र में उनके पूर्वजों ने निर्माण कराया था। इसी आबादी वाले क्षेत्र को अपना बता कर दुकानदारों के साथ उत्पीड़न करते हैं। जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद व्यापारियों का उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है। जबकि इसके पूर्व गुरुवार को उत्पीड़न के खिलाफ राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद बाबू टाटा के नेतृत्व में नगर के लगभग तीन सौ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर उत्पीड़न के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की थी। इस मौके पर आनंद गुप्ता, कान्हा सेठ अजय उत्तम, सनी विश्वकर्मा, संतोष शिवहरे, रमेश गुप्ता, रुद्र देव अशोक ओमर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी समाज के लाेग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार