हरिद्वार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र के अकोढा खुर्द गांव निवासी एक युवक का क्षत-विक्षत शव मुण्डाखेडा फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, गुरुवार की देर रात करीब 12.30 बजे लक्सर पुलिस को कंट्रोल रुम से लक्सर और रायसी के बीच रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर थाने से तत्काल चेतक पुलिस व रात्रि अधिकारी कमल कांत रतूड़ी मौके पर पहुंचे। मुण्डाखेडा फाटक से करीब 500 मीटर आगे रायसी की ओर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे और दोनों टांगें कटी हुई थीं। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्र में प्रयास किया तो मृतक की शिनाख्त अर्चित (20) पुत्र संजय निवासी अकोढा खुर्द लक्सर के रुप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि अर्चित एक होनहार लड़का था।
जांचकर्ता अधिकारी कमलकांत रतूड़ी का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से कटकर प्रतीक हो रही है। युवक ने आत्महत्या की है या कुछ और मामला है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला