कटिहार, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को मनिहारी का दौरा किया और अपराध पर नियंत्रण के लिए ग्रामीणों और व्यवसाइयों से बातचीत की। उन्होंने मवेशी पालक किसानों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है।
आईजी लांडे ने कहा कि अपराध खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है और उन्होंने लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की।
इस दौरे के दौरान आईजी लांडे ने दियारा क्षेत्र के मवेशी पालकों, किसानों और व्यवसाइयों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। पुलिस इस कार्य के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
आईजी लांडे ने कहा कि पुलिस हर समय लोगों की सेवा के लिए तैयार है। इस दौरे से दियारा क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत हुआ है। लोगों ने आईजी लांडे के इस पहल की सराहना की। यह दौरा अपराध पर नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह