-अमेरिकन नागरिकों से ठगी के मामले में सीबीआई ने की कार्रवाई
अहमदाबाद, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की दिल्ली टीम ने अहमदाबाद के 35 अधिक कॉल सेंटर में छापेमारी की है। यह कार्रवाई विदेशी नागरिकों के साथ साइबर ठगी के मामले में की गई है और शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही।
अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के इनपुट के आधार पर सीबीआई गोवा, हैदराबाद, विशाखापट्टनम और कोलकाता में छापेमारी की थी। यहां मिले इनपुट के आधार पर सीबीआई की एक टीम दो दिन से अहमदाबाद में डेरा डाले है। सीबीआई के अधिकारियों ने अहमदाबाद के पूर्व क्षेत्र में कई कॉल सेंटर पर छापा मारा है। इस कार्रवाई के दौरान कई संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए हैं। सीबीआई का आरोप है कि इन लोगों ने अलग-अलग लिंक भेजने के साथ कई तरह के मोड ऑफ आपरेंडिस के जरिए अलग-अलग राज्यों में कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों से साइबर ठगी की है।
एफबीआई के इनपुट के आधार पर इन सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है। सीबीआई के अधिकारी गुरुवार रात से जांच पड़ताल में लगे हैं। पुलिस के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में चल रहे कॉल सेंटरों का गुजरात कनेक्शन सामने आया है। इन कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकन समेत अन्य विदेशी नागरिकों से रुपये ठगे जा रहे थे। इन रुपयों की वसूली के लिए गोवा, कोलकाता, विशाखापट्टनम, हैदराबाद और कोलकाता में सेटअप तैयार किए गए थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अमरिकन नागरिकों से लोन या क्रेडिट कार्ड के नाम पर डालर वसूली करने के रैकेट का पर्दाफाश हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय