भागलपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के सामने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियाें का कहना है कि सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सही से राहत नहीं पहुंचाई जा रही है। वहीं जमीन सर्वे में भी अंचल अधिकारी और उनके कर्मचारियों के द्वारा मनमानी की जा रही है। इसके साथ-साथ जिले में लगे स्मार्ट मीटर के विरोध में यह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
इन लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर के कारण जहां लोगों को बिजली का अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं बाढ़ पीड़ितों को भी जिला प्रशासन की ओर से मदद नहीं की जा रही है, जिसको लेकर यह आंदोलन किया गया है। वहीं अगर जल्द व्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया जाता है तो इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर