गुप्तकाशी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशानुसार अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने के तहसील दिवसों का रोस्टर जारी कर दिया गया है। प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि अक्टूबर में पहला तहसील दिवस 1 अक्टूबर को ऊखीमठ तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा, जबकि 15 अक्टूबर को तहसील रुद्रप्रयाग में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। नवंबर में 5 नवंबर को बसुकेदार तहसील में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में और 19 नवंबर को जखोली तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किए जाएंगे।
दिसंबर में 3 दिसंबर को ऊखीमठ तहसील में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में और 17 दिसंबर को रुद्रप्रयाग तहसील में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित होंगे।
यदि किसी महीने के प्रथम या तृतीय मंगलवार को राजकीय अवकाश होता है, तो तहसील दिवस अगले मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। सभी विभागीय अधिकारियों को तहसील दिवसों में अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / बिपिन