Uttrakhand

जिलाधिकारी ने ली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स की बैठक

जिलाधिकारी बैठक लेते हुए

हरिद्वार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” टास्क फोर्स की बैठक में कहा कि बेटियों की उन्नति के लिए कैरियर काउंसिलिंग और आत्मरक्षा के प्रशिक्षण पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में योजना के तहत प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की रैंडम चेकिंग करने और टास्क फोर्स से मासिक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि गर्भपात की घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा, किशोरियों के लिए खेल प्रतियोगिताएं और आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित करने की बात भी कही।

जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं के लिए कार्यशालाएं आयोजित करने और कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। अंत में, बाल विकास विभाग को ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता कराने का भी निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top