Bihar

बिहार में वाल्मीकिनगर से सटे सुस्ता गांव को जोड़ने वाली 1571 मीटर झूला पुल का नेपाल के राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

पश्चिम चंपारण (बगहा), 26सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल के सकरदिनही से विवादित भारत के सुस्ता गांव को आपस में जोड़ने वाली झूला पुल जिसकी लंबाई 1571 मीटर है और बिजली ट्रांसफार्मर ग्रिड का उदघाटन गुरुवार की दोपहर नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने फीता काट कर किया ।

इस पुल के निर्माण से सुस्ता के ग्रामीण भारतीय सीमा से सटे नेपाल के अन्य क्षेत्र से सीधे जुड़ पायेंगे। इस पुल के निर्माण में 25 करोड़ नेपाली रुपये लगे हैं।इस पुल से दो पहिया वाहन ही चल सकेगी। राष्ट्रपति पौडेल उद्घाटन के बाद पुल का निरीक्षण किया और सरकार के काम की सराहना की। साथ ही बताया कि इस पुल के निर्माण होने से सुस्ता के ग्रामीणों को नेपाल के अन्य शहरों और बाजारों तक जाना आसान हो जायेगा। बाढ़ के दिनों में भी रास्ता आसान होगा।

इस मौके पर लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री चेतनारायण, नवल परासी सांसद विनोद चौधरी, विधायक देवकरण कलवार, नवल परासी जिला के डीएम स्कीम श्रेष्ठ सहित अनेक प्रमुख नेता और अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top