गुवाहाटी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी समेत आसपास के इलाकों में आज दोपहर बाद कम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप शाम 4 बजकर 30 मिनट 52 सेकेंड पर महसूस किया गया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की सूचना के अनुसार भूकंप का केंद्र नगांव जिलमें स्थित था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन में 25 किमी गहराई में स्थित था।
भूकंप गुवाहाटी, तेजपुर, रंगिया, बाइहाटा चरियाली, नगांव, होजाई, कार्बी आंगलोंग, गोलाघाट, मंगलदोई, सिपाझार और कालियाबार में महसूस किया गया। भूकंप के चलते कहीं से भी किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय