– सभी पात्र हितग्राहियों को मिले शासन की योजनाओं का लाभः संभागायुक्त
सीहोर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह ने गुरुवार को जिला पंचायत संभाकक्ष आयोजित बैठक में जिले में निर्माण एवं विकास कार्यों के साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयान संचालन तथा हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने विगत कई महीनों से सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर बने रहने पर सीहोर जिले की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों का सरकार के कामकाज के प्रति भरोसा बढ़ता है। उन्होंने सीहोर जिले की सीएम हेल्प लाइन के साथ ही कई योजनाओं में प्रदेश में उत्कृष्ट तथा विशिष्ट स्थान पर आने तथा अनेंक अभियानों एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना की।
सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले के प्रगतिरत कार्यों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। संभागायुक्त ने समीक्षात्मक बैठक के दौरान विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। इसके साथ ही उन्हें समय पर पात्रतानुसार लाभ मिले। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य शासकीय कार्यों का और अधिक बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर जिले की बेहतर छवि बनी रहे।
संभागायुक्त सिंह ने निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माण समय पर पूरा हों। निर्माण के दौरान कोई गतिरोध आए तो उसका शीघ्र निराकरण किया जाए ताकि समय पर निर्माण पूर्ण होने पर उनका लाभ आमजन की जल्द मिल सके। रोजगार योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि विभाग अपने लक्ष्य पूर्ण करें। हितग्राहियों को रोजगार के लिए बैंकों से समय पर ऋण मिले इसके लिए बैंकों से समन्वय करना चाहिए।
संभागायुक्त ने राजस्व विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जिला पंचायत, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति विकास एवं जनजातीय कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम, महिला बाल विकास विभाग आदि विभागों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ नितिन टोले, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, आनंद सिंह राजावत, सभी एसडीएम, सीईओ तथा विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर