धर्मशाला, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
एसडीएम नूरपुर आईएएस गुरसिमर सिंह ने कहा कि मनमाने रेट वसूलने वाले लोकमित्र केंद्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नूरपुर उपमंडल में लोकमित्र केंद्रों द्वारा लोगों से पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न प्रमाणपत्रों के आवेदन करने पर मनमाने रेट वसूलने की शिकायतें प्रशासन को मिल रही हैं। लोकमित्र केंद्रों द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं की दरें पहले से ही प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित की गई हैं। बावजूद इसके, लोकमित्र केंद्र संचालकों द्वारा मनमर्जी के रेट वसूलना आदेशों की उल्लंघना है।
उन्होंने बताया कि सभी लोकमित्र केंद्रों के संचालकों को अपने केंद्र के बाहर तथा अंदर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है।
एसडीएम ने कहा कि उनके द्वारा स्वयं लोकमित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाएगा और रेट लिस्ट नहीं पाए जाने या मनमाने रेट वसूल किये जाने की शिकायत मिलने पर उन पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसडीएम ने सभी लोगों से लोकमित्र केंद्रों द्वारा दी जाने वाली किसी भी सेवा का शुल्क तय की गई दरों के अनुसार चुकाने तथा रेट लिस्ट से अधिक राशि मांगने पर लोकमित्र केंद्र संचालक की शिकायत लिखित रूप से उपमंडलाधिकारी कार्यालय में करने का आग्रह किया है ताकि ऐसे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया