लखनऊ, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सीएसआईआर- केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई), लखनऊ में ‘ओपन डे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर और लखनऊ के छात्रों को अत्याधुनिक अनुसंधान और नवाचारों की दुनिया को जानने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया गया।
सीएसआईआर स्थापना दिवस, जो प्रतिवर्ष 26 सितंबर को मनाया जाता है, सभी सीएसआईआर प्रयोगशालाओं में ‘ओपन डे’ के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष, सीएसआईआर-सीडीआरआई में 18 स्कूलों और कॉलेजों से लगभग 750 छात्रों एवं शिक्षकों ने विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में भाग लिया। सीडीआरआई के वैज्ञानिकों एवं शोध छात्रों ने संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाने वाली एक वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया, तथा सीएसआईआर-सीडीआरआई की उपलब्धियां वीडियो के माध्यम से ऑडिटोरियम में प्रदर्शित की गयी। इस कार्यक्रम में जिज्ञासा जगाने और युवा मन को प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन की गई गतिविधियों और आकर्षणों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई जिनमें साइन्स प्रोजेक्ट, क्विज़ एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं शामिल थीं। साथ ही, छात्रों ने प्रयोगशाला का दौरा किया और वैज्ञानिकों से बातचीत की।
ओपन डे के अवसर पर प्रदर्शन भी लगायी गयी थी। इसमें छात्रों को सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान की अभूतपूर्व उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनियों को देखने का मौका मिला। ये प्रदर्शनियाँ संस्थान द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालती हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को प्रयोगशाला भ्रमण कराया गया।
इन दौरों ने उन्हें संस्थान में हो रहे नवाचारी कार्यों की एक झलक प्रदान की। विद्यार्थियों ने वैज्ञानिकों के साथ संवाद किया। इसके अलावा एक विज्ञान माडल प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर केन्द्रीय विद्यालय एएमसी, लखनऊ के दीपक यादव तथा वेदांश सिंह की टीम रही। दूसरे स्थान पर केन्द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ़ बिजनौर, लखनऊ की योगिता तिवारी एवं आयुष तिवारी की टीम रही, और तृतीय स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय, पिपरसंड, लखनऊ से अमन मिश्रा एवं गौरव राजपूत की टीम ने प्राप्त किया।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय