Haryana

हिसार : विनोद फौजी प्रधान व दीपक मेहरा बने सचिव

पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करते नवनिर्वाचित पदाधिकारी।

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के चुनाव सम्पन्न

हिसार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की आईबी ब्रांच हिसार सम्मेलन विभाग कार्यालय परिसर में हुआ। सम्मेलन में ब्रांच की नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाया गया।

ब्रांच में गुरुवार को हुए सम्मेलन में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में यूनियन के जिला प्रधान नरेश गौतम, राज्य कमेटी से सह सचिव संदीप पूनिया, जिला सचिव अभयराम फौजी, कैशियर रमेश शर्मा, उपप्रधान सुदेश बूरा, उपप्रधान रामू शर्मा, तुलसी राम उपस्थित रहे। सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया, जिसमें विनोद फौजी को ब्रांच प्रधान, दीपक मेहरा सचिव, सुरेंद्र फौजी कैशियर, राजपाल फौजी वरिष्ठ उपप्रधान, जोगिंदर फौजी, गुंजन व बलवान उपप्रधान, विनोद कवि व मनदीप पवार सहसचिव, अमित रंगा ऑडिटर तथा प्रमिला व मोहित कालड़ा संगठन सचिव चुने गए।

इस दौरान निर्वाचित ब्रांच प्रधान विनोद फौजी ने सभी कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि उनकी तमाम जायज मांगों व समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करवाया जाएगा। विनोद फौजी ने कहा कि सरकार लंबे समय से कर्मचारियों की जायज मांगों की अनदेखी कर रही है, जिसके चलते कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि यूनियन की मांगों में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए, सरकारी विभागों का निजीकरण बंद किया जाए, सिंचाई विभाग में आरएमई के सभी पदों की वेतन विसंगतियां दूर की जाए व 2019 के भर्ती ग्रुप डी के पढ़े लिखे कर्मचारियों की जल्द से जल्द पदोन्नति की जाए आदि मांगें शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top