नई दिल्ली, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के आरोप में मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्रे आयरन फाउंड्री (जीआईएफ) के वर्क्स मैनेजर गौरव कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित पर एक लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई को आरोपित के आवासीय एवं कार्यालय परिसरों की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। उसके खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया था।
सीबीआई ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित वर्क्स मैनेजर ने कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र (डब्ल्यूसीसी) पर हस्ताक्षर करने के लिए शिकायतकर्ता के बेटे से 18 मई को एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। यह रिश्वत व्हाट्सएप कॉल पर मांगी गई थी, जिसका कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्ड किया गया। बाद में यह मामला ग्रे आयरन फाउंड्री नागपुर के सतर्कता निदेशक (संचार) के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद मामला दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह