Bihar

विश्व गर्भ निरोधक दिवस पर स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम

विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम

बेतिया, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बेतिया के उत्तरवारी पोखरा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाभार्थियों को परिवार नियोजन के विभिन्न तरीकों और विकल्पों के बारे में जागरूक एवं काउंसलिंग करते हुए उपयुक्त गर्भ निरोधक साधनों को वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुमारी डॉ मोनालिसा ने किया।

डॉ मोनालिसा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय के बीच परिवार नियोजन से संबंधित भ्रांतियां को दूर करना एवं उपयुक्त परिवार नियोजन के चुनाव करने की प्रक्रिया को सही तरीके से अपनाने के बारे में जागरूक करना थाl इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति से आए शहरी जिला सलाहकार चंद्र किशोर रजक ने बताया कि आशा और एएनएम अपने संबंधित कार्य क्षेत्र में जाकर होम विजिट के दौरान या आशा मीटिंग के दौरान गर्भनिरोधक के प्रत्येक विधि के बारे में चर्चा करें एवं दंपति को जागरूक करें।

इस अवसर पर पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि कम्युनिटी में जाकर परिवार नियोजन के प्रति जो भ्रांतियां फैली है, उन्हें दूर करना जरूरी है। अभी जिले का टीएफआर ज्यादा है और हम लोगों का लक्ष्य जनसंख्या वृद्धि को कम करना है। यह तभी कम हो सकता है जब हम लोगों को परिवार नियोजन के साधनों को ज्यादा से ज्यादा अपनाने के लिए प्रेरित करेंl हमें पुरुषों की सहभागिता को बढ़ावा देना है क्योंकि अभी भी ज्यादातर महिलाओं के द्वारा ही परिवार नियोजन के साधनों को अपनाया जा रहा है। पुरुष द्वारा अगर साधना अपनाया गया तो उसके लिए 3000 रुपये सरकार द्वारा लाभार्थी को दिया जाता है। पुरुष नसबंदी की प्रक्रिया महिला नसबंदी की तुलना में बहुत आसान होती है। जरूरत है कि अभी हम लोग पुरुष नसबंदी पर फोकस करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागृत करें ।

कार्यक्रम के दौरान ‘बास्केट ऑफ़ चॉइस एवं परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी गई, जिसमें स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार के उपाय शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top