Uttrakhand

ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा, जिलाधिकारी ने जारी किए कब्जामुक्त करने के आदेश

जमीन पर की हुई तारबाड़

हरिद्वार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । बहादराबाद के ग्राम रोहालकी किशनपुर में भू माफियाओं ने ग्राम पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर तारबाड़ लगा दी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र साैंपकर जमीन को कब्जामुक्त करने की मांग की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने उप जिलाधिकारी को ग्राम पंचायत की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के आदेश जारी कर दिये हैं।

जानकारी के अनुसार, रोहलकी किसनपुर के निवासी अविनाश चौहान, मानसिंह और छोटा सहित अन्य ग्रामीणाें ने 2 सितंबर को जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया था कि भू माफियाओं ने ग्राम पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर लिया है और उसे बेचने की फिराक में हैं। ग्रामीणाें का कहना है कि यह जमीन न ताे किसी नाम पर रजिस्टर्ड है और न ही किसी का उस पर कानूनी अधिकार है, यह भूमि पूरी तरह ग्राम पंचायत की है।

शिकायतकर्ता अविनाश ने बताया कि इस मामले में उन्होंने उप जिलाधिकारी और लेखपाल से भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे भू माफियाओं ने तारबाड़ लगाकर जमीन पर अपना दावा करना शुरू कर दिया।

उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने बताया कि रोहलकी किशनपुर में ग्राम पंचायत की भूमि को कब्जा मुक्त करने के जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जल्दी ही उक्त भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top