Haryana

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची कैथल, राहुल गांधी पर साधा निशाना

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी कैथल में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए

कैथल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी गुरुवार को कैथल से भाजपा के उम्मीदवार लीलाराम के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंची। उन्होंने कैथल से ही अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे की शुरुआत की। इस दौरान दिया कुमारी ने सैनी भवन में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर रहते हुए भी राहुल गांधी ने विदेश में जाकर समाज को बांटने के लिए गलत बयानबाजी की, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कांग्रेस की नीति की है।

दिया कुमारी ने आम आदमी पार्टी पर भी सवाल उठाए और कहा कि आप के मंत्री और मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामलों में संलिप्त हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में राजस्थान के लोगों ने भी परेशानियां झेली, इसलिए वहां भाजपा सरकार है। भाजपा सरकार बनने के बाद सबसे पहले सड़कों का जाल बिछाने का काम किया। वहीं, ऐसी सड़कें किसी भी प्रदेश में नहीं बनी, जैसी हरियाणा में 10 साल में बनी। प्रधानमंत्री ने देश की आधी आबादी रखने वाले महिला वर्ग के उत्थान के लिए किए ऐतिहासिक कार्य किए। उन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम, प्रसवकालीन अवकाश, सेना में अवसर, लखपति दीदी, आंगनबाड़ी अपग्रेडेशन जैसे कई निर्णय केंद्र सरकार ने लिए।

प्रधानमंत्री के सभी फ्लैगशिप योजनाओं को सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को मिला है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं और सेना सशक्त हुई है। हमारे खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक ने शानदार प्रदर्शन किया है। ये देश के मजबूत नेतृत्व का ही नतीजा है कि युवाओं को नए मौके मिल रहे हैं और पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन हुआ है। दिया कुमारी को एक गांव में किसी अन्य कार्यक्रम को भी संबोधित करना था, लेकिन देरी होने के कारण उन्होंने यह कार्यक्रम स्थापित कर दिया और रवाना हो गई।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top