Uttar Pradesh

स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ सभा में छात्र-छात्राओं सफाई के प्रति किया जागरूक

नुक्कड़ सभा में उपस्थित शिक्षक व छात्र-छात्राएं

हाथरस, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran) । स्वच्छता ही सेवा है, के अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सादाबाद इंटर कॉलेज में छात्र-छात्रों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अध्यापकों व विद्यार्थियों ने स्वच्छता की महत्ता पर प्रकाश डाला। छात्र—छात्राओं को बताया गया कि स्वच्छता कोई काम नहीं है, जो पैसे कमाने के लिए किया जाए बल्कि, ये एक अच्छी आदत है जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिये अपनाना चाहिये। स्वच्छता पुण्य का काम है, जिसे जीवन का स्तर बढ़ाने के लिए किया जाना जरूरी है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेश कुमार, स्वच्छता समिति के सदस्य मोहम्मद शादाब, राहुल सिंह राठौर, कपिल गुप्ता, राजेश कुमार, इमरान, धर्मवीर सिंह, ब्रजेश कुमार, मुनीष कुमार शर्मा, संजय पाल, निकेश तिवारी, उमा शंकर यादव, राम कैलाश प्रजापति, इंद्रदत्त शर्मा, आरिफ, शिखा शर्मा, सोनम श्रीवास्तव, नाजिया, आसिफा एवं समस्त अन्य शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top