Uttar Pradesh

डिप्थीरिया बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत

अभियान

जालौन, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने डिप्थीरिया (गला घोटू) बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण आवश्यक है। जिसमें डीपीटी और टीडी के टीके लगाए जाते हैं।

उन्होंने जनपद के ब्लाक डकोर और कोंच में 26 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 तक 5 वर्ष, 10 वर्ष और 16 वर्ष के छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण अभियान चलाने की घोषणा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने और अपने आसपास के बच्चों को डिप्थीरिया से बचाव के लिए टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि आप अपने क्षेत्र के लोगो को डिप्थीरिया टीकाकरण के बारे मे जानकारी अवश्य दे। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके डिप्थीरिया टीकाकरण के प्रति जनता में विश्वास बढ़ेगा। आपके सतत प्रयासों से टीकाकरण के प्रति जन सामान्य के अन्दर व्याप्त भ्रान्तियों को दूर कर अनुकूल वातावरण तैयार किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top