HimachalPradesh

बेटा ने पिता की मृत्यु के बाद दान की उनकी आंखें

नेत्र दान आईजीएमसी

शिमला, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में कुल्लू निवासी अशोक कुमार ने दरिया दिली दिखाकर अपने 62 वर्षीय मृत पिता की आंखें दान की। ऐसा करके उन्होंने समाज में मिसाल कायम की है। अब उनके पिता की आंखें दो लोगों के जीवन की रोशनी बनेगी।

अशोक कुमार ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से फेफड़ों के रोग से ग्रसित थे। लंबे समय तक इलाज चला रहा। इसी बीच कुछ दिन पहले 11 सितंबर को सीटीवीएस विभाग में दाखिल उनके पिता ने अंतिम सांस ली।

विभाग के डाक्टरों ने उन्हें नेत्रदान के बारे में जानकारी दी तो उन्होनें बिना आनाकानी किए पिता की आंखे दान करने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि उनके पिता समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहते थे, ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता अभियान के तहत लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए शिक्षा का महत्व बताते थे। पिताजी हमेशा से परोपकार के कामों में आगे रहते थे।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नेत्रदान हर कोई व्यक्ति कर सकता है, यह काम दूसरों की जिंदगी में उजाला ला सकता है। मरने के बाद नेत्रदान जरूर करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को इसका फायदा मिल सके। बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने सीटीवीएस विभाग के डॉक्टर सुधीर मेहता वह डॉक्टर सीमा का धन्यवाद किया। नेत्रदान करने के बाद नेत्र रोग विभाग की ओर से डॉक्टर विनय गुप्ता ने संबंधित परिवार को प्रशस्ति पत्र जारी किया गया।

अशोक कुमार ने बताया कि नेत्रदान करने की बात जब गांव में फैली तो किसी ने इस कार्य की सराहना की तो वही किसी ने परिवार को कोसना शुरू कर दिया। उन्होनें कहा कि लोगों में यह भ्रांति है कि मरने के बाद अगर नेत्रदान किए जाएं तो आत्मा को शांति नहीं मिलती, इसी अंधविश्वास के चलते लोग नेत्रदान से पीछे हट जाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में इसी भ्रम को दूर करने की जरूरत है।

सोटो के ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर नरेश ने बताया कि आईजीएमसी में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 3-4 मरीजों की रोजाना मौत होती है, लेकिन तीमारदार नेत्रदान व अंगदान के बारे में बात करने से भी कतराते हैं । बेहद कम लोग ऐसे हैं जो समाज के प्रति जिम्मेदारी समझते हुऐ इस पुनीत कार्य के लिए आगे आते हैं। उन्होंने कहा कि अंगदान ब्रेन डेड स्थिती में होता है जबकि नेत्रदान मृत्यु के बाद संभव होता। मरने के बाद छह घंटों के भीतर आंखे दान की जा सकती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top