– टमाटर, मिर्च, बैगन व गोभी की सब्जी के बीज होंगे तैयार
मुरैना, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग के सहयोग से नूराबाद में पौध उत्पादन एवं कृषक ट्रेनिंग सेन्टर का बुधवार को जिलाधीश अंकित अस्थाना ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारियों ने आ रही कठिनाईयों से भी जिलाधीश को अवगत कराया। भ्रमण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, उप संचालक कृषि पीसी पटेल आदि उपस्थित थे।
विदित है कि इंडो इजराइल के मार्गदर्शन में नूराबाद में पौध उत्पादन एवं किसानों के लिये ट्रेनिंग सेन्टर तैयार किया जा रहा है। ट्रेनिंग सेन्टर में समय-समय पर इस क्षेत्र के कृषकों को ट्रेनिंग दी जायेगी और पॉलीहाउस में टमाटर, मिर्ची, बैगन, फूलगोभी और पत्तागोभी की पौध तैयार की जा रही है। आवश्यकता पडऩे पर कृषकों को पौधे उपलब्ध कराए जाऐंगे। पौध तैयार करने में कृषि वैज्ञानिकों ने आ रही कठिनाईयों के बारे में भी जिलाधीश को अवगत कराया।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा