पन्ना, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । सायबर सेल टीम पन्ना एवं पुलिस थाना बृजपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आधार सेन्टर आई. डी. दिलवाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक आरोपित को मऊगंज से गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि 23 सितंबर को फरियादी राजेश कुमार दीक्षित निवासी बृजपुर द्वारा थाना बृजपुर में रिपोर्ट की गई कि आज से करीब दो साल पहले एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आधार सेन्टर आई.डी. दिलवाने के नाम पर अलग-अलग दिनांक को मुझसे 2 लाख 90 हजार रूपये अलग-अलग बैंक खातो में डलवा लिये गये हैं। पैसे डलवाने के बाद भी उस व्यक्ति ने आज दिनांक तक मुझे आधार सेन्टर आई.डी. नही दिलाई है। जब मैने उससे पैसा वापस माँगा तो वह पैसे भी वापस नही कर रहा है।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बृजपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 318 (4) बी एन एसका कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। एसपी पन्ना सांई कृष्णा थोटा के निर्देशन मे पुलिस टीम द्वारा आरोपित के संबंध में बैंक एवं तकनीकि जानकारी के आधार पर पुलिस सायबर सेल पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर मामले में 01 संदिग्ध व्यक्ति को ग्राम नदहाकला मऊगंज से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई। उक्त व्यक्ति द्वारा पूँछताछ पर पुलिस टीम को अपना नाम पता बताया गया। उक्त आरोपित संजय कुमार मिश्रा पिता नारायण प्रसाद मिश्रा उम्र 24 साल निवासी नदहाकला मऊगंज द्वारा बताया गया कि आज से करीब 2-3 साल पहले मैने अपने भाई सुधीर के साथ मिलकर फोन करके बृजपुर के राजेश दीक्षित को आधार सेन्टर की आई.डी. दिलवाने का झाँसा देकर 2 लाख 90 हजार रूपये धोखाधड़ी पूर्वक अपने अलग-अलग बैंक खातो में डलवाये थे। उक्त पैसो से हम लोगो ने एक मोटर साइकिल खरीदी थी।
पुलिस द्वारा आरोपित के कब्जे से 5000 रूपये नगद, उपयोग किया जा रहा एक मोबाइल कीमती करीब 25 हजार रूपये, 06 ए.टी.एम. कार्ड, 10 पासबुक एवं 04 क्यू.आर. कोड जप्त किये जाकर आऱोपी को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी सुधीर मिश्रा पिता नारायण प्रसाद मिश्रा निवासी नदहाकला मऊगंज एवं रवि विश्वकर्मा निवासी अजयगढ़ फरार है। आरोपितों से पूँछताछ पर अन्य वारदातों के खुलासा होने की प्रबल संभावना है। मामले में विवेचना जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे