Assam

व्यक्ति के विकास से ही सामाजिक विकास संभव : मुख्यमंत्री

गुवाहाटीः श्रवण यंत्र वितरित करते मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा

गुवाहाटी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । दीनदयाल हियरिंग फाउंडेशन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम ने बुधवार को गुवाहाटी के बशिष्ठ स्थित असम वाटर सेंटर में एक निःशुल्क श्रवण सहायता वितरण शिविर का आयोजन किया। शिविर में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने भाग लिया। कामरूप (मेट्रो), कामरूप, मोरीगांव और नलबाड़ी जिलों के श्रवण बाधित आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 200 बच्चों मुफ्त श्रवण यंत्र वितरित किए गए।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दीनदयाल श्रवण फाउंडेशन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम के सहयोग से यह महान मानवीय पहल की है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल हियरिंग फाउंडेशन की स्थापना महान मानवतावादी पंडित दीनदयाल उफाध्याय के नाम पर की गई थी और इस महान संत की 109वीं जयंती के अवसर पर 200 लोगों को मुफ्त श्रवण यंत्र वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री ने एकात्म मानववाद की अवधारणा के साथ अंत्योदय की अवधारणा के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का आह्वान करने वाले भारत माता के योग्य सपूत पंडित दीनदयाल उपाध्याय को गहरी पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति के विकास से ही सामाजिक विकास संभव होता है और इसलिए अंत्योदय की अवधारणा, जिसका अर्थ है समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाना, उनके एकात्म मानववाद का मूल दर्शन है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीनदयाल श्रवण फाउंडेशन द्वारा किए गए प्रयासों से समाज में बहरेपन के खिलाफ जागरूकता पैदा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पवित्र दिन पर 200 बधिर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की पहल के लिए वह सभी को धन्यवाद देते हैं।

आज के इस कार्यक्रम में गुवाहाटी लोकसभा सांसद बिजुली कलिता मेधी, आयुक्त सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण डॉ. पी. अशोक बाबू, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम डॉ. लक्ष्मणन एस, महाप्रबंधक, उत्तर पूर्वी कोयला क्षेत्र, के. मेरे, संस्थापक अध्यक्ष, दीनदयाल श्रवण फाउंडेशन, रेगुला रमनज़ानेयुलु, सलाहकार टीवी सरबरायडु और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

———–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top