Uttar Pradesh

सरहिन्द से सहरसा और सहरसा से अम्बाला कैंट तक चलेंगी दो फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन

शाहगंज जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग कार्य से प्रभावित होंगी 15 रेलगाड़ियां

मुरादाबाद, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran) । त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दो फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि सरहिन्द से सहरसा तक गाड़ी संख्या (04526) एवं सहरसा जंक्शन से अम्बाला कैंट तक गाड़ी संख्या (04525) का संचालन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या (04526) सरहिंद-सहरसा अनारक्षित फेस्टीवल स्पेशल रेलगाड़ी सहरसा से सरहिंद तक 7, 14, 21, 28 अक्टूबर को एवं 4, 11 और 18 नवम्बर को चलेगी। ट्रेन संख्या (04525) सहरसा-अंबाला अनारक्षित फेस्टीवल स्पेशल रेलगाड़ी सहरसा जंक्शन से अंबाला कैंट तक 8, 15, 22, 29 नवम्बर को एवं 5, 12 और 19 नवम्बर को चलेगी। दोनों ट्रेनें कुल सात-सात फेरे लगाएंगी। सरहिंद से सोमवार को और सहरसा से मंगलवार को चलेगी। दोनों ट्रेनों में 18-18 सामान्य कोच होंगे। ट्रेन संख्या(04526) सरहिंद-सहरसा सरहिंद से सुबह 11:25 पर चलेगी और अगले दिन शाम पांच बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या (04525) सहरसा-अंबाला कैंट सहरसा से शाम 7:15 पर चलेगी और अगले दिन रात्रि 10:20 पर अंबाला कैंट सहरसा जंक्शन पहुंचेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top