RAJASTHAN

शहर के विकास पर खर्च होंगे 52 करोड़, पीडब्ल्यूसी बैठक में स्वीकृत

जेडीए

जयपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । जेडीए शहर के विकास पर करीब 52 करोड़ रुपए खर्च करेगा। बुधवार को आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक में कामों को वित्तीय स्वीकृति दी है। जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में बुधवार को जेडीए के मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 52 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए, जिससे जयपुर शहर के विकास को गति मिलेगी।

जोन-5 क्षेत्र सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में गुर्जर की थड़ी से किसान धर्म कांटा तक 100 फीट की मुख्य गोपालपुरा सड़क का नवीनीकरण कार्य के लिए 3.69 करोड़,जोन 9 के सेक्टर-29 की जगतपुरा (जगतपुरा फ्लाईओवर के आसपास क्षेत्र की 20 कॉलोनियों) में पाइपलाइन बिछाने के लिए पीएचईडी द्वारा रोड कट की मरम्मत कार्य के लिए 7.77 करोड़, दिल्ली रोड जोन-10 में ट्रांसपोर्ट नगर जंक्शन से गलता गेट और सड़वा मोड़ से पीली की तलाई तक मीडियन निर्माण कार्य के लिए 4.71 करोड़, जोन -10 में खोले के हनुमानजी से गुरु नानक सर्किल तक ड्रेनेज निर्माण के लिए 2.92 करोड़,जोन-10 में बालाजी तिराहा से जगतपुरा आरओबी तक सेक्टर रोड के नवीनीकरण कार्य के लिए 4.45 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन-12 ए में भंभोरी से बिंदायका जेडीए स्कीम मोड़ होते हुए सिवार फाटक तक 6.5 किमी लंबाई में सड़क के नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 4.91 करोड, जोन-14 में वाटिका रोड पर नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 8.64 करोड़, शहर में यातायात सिग्नल और एसीटीएस प्रणाली के रखरखाव के कार्य के लिए 4.43 करोड़,जोन – 6 में झोटवाड़ा आरओबी से अजमेर दिल्ली बाइपास कमानी मोड़ तक सड़क के नवीनीकरण कार्य के लिए 4.93 करोड़,जोन – 5 में बॉक्स ड्रेन का निर्माण एवं किंग्स रोड से सी-जोन बाईपास तथा जनपथ से गोपालपुरा बाईपास तक 60 फीट चौड़ी सड़क का नवीनीकरण कार्य के लिए 3.12 करोड़,जोन-1 में विभिन्न प्रमुख जंक्शनों पर मैस्टिक कार्य के लिए संशोधित स्वीकृति 2.11 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top