उत्तरकाशी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । गंगा विचार मंच और जिला गंगा समिति उत्तरकाशी के संयुक्त तत्वावधान में गंगोत्री धाम में वृहद स्वछता अभियान चलाया गया, साथ ही देवदार के पौधों का रोपण कार्य भी किया गया। इस स्वच्छता कर्यक्रम के दाैरान गंगोत्री धाम से पुराने और नए वस्त्रों के 20 बोरे एकत्रित किए गए और नगर पंचायत काे साैंपे गए।
बुधवार को गंगोत्री धाम में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत जलशक्ति मंत्रालय के कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के साथ गंगोत्री में गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड और जिला गंगा समिति उत्तरकाशी के बैनर तले गंगा मां के उद्गम गंगोत्री तीर्थ में वृहद स्वछता अभियान के चलाया गया।
गौरतलब है कि गंगोत्री तीर्थ में श्रद्धालु बड़ी संख्या में गंगा नदी में नए वस्त्र भेंट करतें हैं, साथ ही पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालु लोग पुराने वस्त्र भी गंगा तट पर ही छोड़ जाते हैं। गंगा विचार मंच के कार्यकर्ता पिछले 10 वर्षो से गंगोत्री में गंगा की जलधारा से नए पुराने वस्त्रों को एकत्रित करने का अभियान लगातार चलाते आ रहे हैं।
गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत मां गंगा जी की स्वच्छता के लिए मां गंगा के मायके गंगोत्री से ही स्वछता अभियान के साथ साथ पाैधरोपण पर ध्यान देना होगा। स्वछता को स्वभाव और संस्कार में अपनाने की जरूरत है।
वन विभाग के गंगोत्री के रेंजर यशवंत सिंह चौहान का कहना है कि गंगा के बहाव वाले क्षेत्र में पाैधरोपण से निर्मल गंगा अविरल गंगा की अवधारणा पूरी होती है।नगर पंचायत गंगोत्री की अधिशासी अधिकारी कुसुम राणा का कहा है कि नगर पंचायत गंगोत्री प्रत्येक दिन गंगोत्री में स्वछता अभियान चलाया है। गंगा से एकत्रित किए गए पुराने नए वस्त्रों से दरी आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान मां गंगा एवं पर्यावरण संरक्षण श्रद्धालुओं और लोगों को अवगत कराया। स्वछता अभियान में गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंजर प्रदीप बिष्ट, वन विभाग के गंगोत्री के रेंजर यशवंत सिंह चौहान, नगर पंचायत गंगोत्री की अधिशासी अधिकारी कुसुम राणा, गंगा विचार मंच के गजेंद्र बिष्ट, प्रवेश सिंह, विकास, राहुल आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल