Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले में खनिज विभाग ने पिछले छह माह में प्राप्त किया 26.30 करोड़ रुपये का राजस्व

बिलौआ टोल नाके पर सघन चेकिंग अभियान चलाते खनिज अधिकारी

– अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ बनाए 236 प्रकरण और 3.43 करोड़ रुपये का लगाया अर्थदण्ड

ग्वालियर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ जिला प्रशासन के निर्देशन में लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। पिछले लगभग छह माह की अवधि में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कुल 236 प्रकरण बनाए गए हैं। साथ ही तीन करोड़ 23 लाख रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में खनिज विभाग द्वारा अब तक सभी करों को मिलाकर 26 करोड़ 30 लाख रुपये का राजस्व हासिल किया गया है। यह जानकारी बुधवार को प्रभारी जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने दी।

उन्होंने बताया कि डबरा तहसील के बिलौआ क्षेत्र में स्थापित क्रेशर से निकलने वाले वाहनों की गत 10 सितम्बर से लगातार और 24 घंटे जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सितम्बर माह में विभाग द्वारा समस्त करों को मिलाकर तीन करोड़ पांच लाख रुपये से अधिक का राजस्व वसूला है। विभाग द्वारा बरती गई सतर्कता की वजह से सितम्बर माह में नौ हजार 255 वाहनों से ईटीपी (इलेक्ट्रोनिक ट्रांजिट पास) के माध्यम से खनिज पदार्थों का परिवहन हुआ है। इसी तरह पिछले अगस्त माह में खनिज विभाग द्वारा 9072 वाहनों के लिये ईटीपी जारी कर समस्त करों सहित लगभग तीन करोड़ 18 लाख 62 हजार रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त किया गया है।

प्रदेश भर में ग्वालियर जिले में अवैध परिवहन के खिलाफ सर्वाधिक प्रकरण दर्ज किए गए

प्रभारी जिला खनिज अधिकारी भूरिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन के 170 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जो मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी कड़ी में विभाग द्वारा अवैध उत्खनन के 26 प्रकरण एवं अवैध खनिज भंडारण के 40 प्रकरण बनाकर प्रदेश में दूसरा स्थान बनाया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top