Haryana

फरीदाबाद में पुलिस ऑब्जर्वर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

पुलिस ऑब्जर्वर संदीप सिंह चौहान ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण।

स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा; अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

फरीदाबाद, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ऑब्जर्वर संदीप सिंह चौहान ने बुधवार को मतदान केन्द्रों व स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव के लिए हरियाणा के प्रत्येक जिले में जनरल व पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है।

फरीदाबाद में पुलिस महानिरीक्षक संदीप सिंह चौहान को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा आज मतदान केन्द्रों व स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आगामी विधान सभा के मध्यनजर पुलिस ऑब्जर्वर संदीप सिंह चौहान ने आज सेक्टर-16 स्थित स्कॉलर्स प्राइड स्कूल व के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल के मतदान केन्द्रों का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही सेक्टर-16 के गुर्जर भवन व पंजाबी धर्मशाला और सेक्टर-14 के ष्ठ्रङ्क स्कूल में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम को भी चेक किया गया है। साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम के प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सिद्दार्थ दहिया रिट्रनिंग ऑफिसर पृथला-85 (स्ट्रोगं रुम पंजाबी धर्मशाला सेक्टर-16), सिखा उप मंडल अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर फरीदाबाद-89 (स्ट्रॉन्ग रूम डी.ए.वी स्कूल सेक्टर-14) तथा राजीव कुमार मुजेसर उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top