Uttrakhand

टिहरी में क्रॉप कटिंग प्रयोग के तहत धान की फसल का आंकलन, डीएम मयूर दीक्षित की मौजूदगी में हुआ कार्य

फोटो कैप्शन-26 एनटीएच 25-बुधवार को टिहरी के मंज्याड़ गांव में डीएम के समक्ष धान की फसल की कटाई की गई

नई टिहरी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । बुधवार को विकास खंड चम्बा के ग्राम मंज्याड़ में डीएम मयूर दीक्षित की उपस्थिति में धान की फसल की औसत उपज के आंकड़े संकलित करने हेतु फसल की कटाई की गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत इस क्रॉप कटिंग प्रयोग के जरिए जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में कृषि उत्पादन की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलती है।

मंज्याड़ गांव में काश्तकार नीमा देवी के दो खेतों में 30-30 वर्ग मीटर के प्लॉट पर रैंडम आधार पर धान की कटाई की गई। पहले खेत में 30 वर्ग मीटर से 13.5 किलोग्राम और दूसरे खेत से 10.72 किलोग्राम धान की उपज प्राप्त हुई। धान को सुखाकर 15 दिन बाद पुनः मापा जाएगा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान कोटीगाड़ बीना रावत ने डीएम को क्षेत्र में धान उत्पादन की जानकारी दी और जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान की समस्या से अवगत कराते हुए घेरबाड़ की मांग की। उन्होंने क्षेत्र के एक स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर लगाने की भी मांग की, जिसे डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस मौके पर नायब तहसीलदार धर्मवीर प्रकाश, सहायक भूलेखाधिकारी राजेन्द्र गुनसोला, सांख्यिकी अधिकारी विपिन रतूड़ी, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top