Uttrakhand

जानवरों से सुरक्षा को लेकर सांकेतिक धरना दिया

फोटो कैप्शन-26 एनटीएच 23-बुधवार को डीएम कार्यालय के समक्ष धरना देने किसान सभा के पदाधिकारी

नई टिहरी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड किसान सभा की जिला कौंसिल ने जंगली जानवरों से आम लोगों व फसलों की सुरक्षा के लिए प्रभावी ठोस कदम उठाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना दिया। जिसके बाद डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर त्वरित कार्यवाही की मांग की।

बुधवार को डीएम कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना देते हुए उत्तराखंड किसान सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मांग की, कि जंगली जानवरों में बंदरों, सुअरों व आवारा पशुओं से खेती की हिफाजत और बाघ व तेंदुओं से मनुष्यों व पालतु पशुओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

मुख्यमंत्री से मांग की, कि जंगली जानवरों के चलते खेती के साथ ही आम लोगों की जाने भी जा रही हैं। खेती व आम लोगों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ठोस कदम उठाये।

इस मौके पर किसानसभा के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह राणा, कृपाल सिंह कठैत, जबर सिंह, गुलाब सिंह, दिला राणा, गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top