हरिद्वार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी इंजीनियरिंग कैंपस में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक कुलदीप गिरी और अभिशांत शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 25 प्रश्न पूछे गए, जिनमें छात्रों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. लोकेश जोशीले ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व को समझाने के लिए विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मयंक पोखरियाल ने बताया कि इस क्विज का उद्देश्य स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर जागरूकता फैलाना और छात्रों का सामान्य ज्ञान बढ़ाना था।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एनएसएस इकाई पांच के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी, और एनएसएस स्वयंसेवक हर्ष शर्मा, सक्षम शुक्ला, उत्कर्ष गुप्ता, प्रभाकर झा, उमंग, पुष्पेश, अश्वनी कुमार गौतम, कुलवीर, और प्रियांशु बोकाडिया का विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला