HEADLINES

गुजरात के साबरकांठा जिले में सड़क हादसा, सात लोगों की मौत, एक घायल

हिम्मतनगर हाइवे पर हुए हादसे दुर्घटनाग्रस्त कार
हिम्मतनगर के पुलिस उपाधीक्षक ए के पटेल

अहमदाबाद, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात में साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के समीप बुधवार सुबह सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी कार में सवार थे। बताया गया कि आगे जा रहे ट्रैलर से एक तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि कार से शवों को निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। हिम्मतनगर पुलिस के अनुसार, कार सवार सभी लोग अहमदाबाद के निवासी बताए गए हैं।

पुलिस उपाधीक्षक एके पटेल ने बताया कि बुधवार सुबह हिम्मतनगर के सहकारी जिन के समीप कार और ट्रैलर की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रही कार आगे चल रहे ट्रैलर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार ट्रैलर में घुस गई। इसके बाद हाइवे पर अफरातफरी मच गई। मृतकों में अहमदाबाद के कुबेरनगर निवासी धनवानी चिराग रविभाई, रोहित, सागर उदानी, गोविंद, राहुल, रोहित और बर्थ शामिल हैं। कुबेरनगर का 22 वर्षीय हनीभाई तोतवानी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस का कहना है कि सभी शव अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top