Uttar Pradesh

जिला जेल का जिलाधिकारी और जिला जज ने किया निरीक्षण

चौकाघाट जिला जेल के गेट पर अफसर:फोटो बच्चा गुप्ता

—बंदियों से भी बातचीत की, समस्याओं के बारे में पूछताछ

वाराणसी,24 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव पांडेय और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मंगलवार को चौकाघाट स्थित जिला कारागार का निरीक्षण किया। जिला जज ने कारागार अधीक्षक से जेल की व्यवस्था को लेकर जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिला जज ने कहा कि कारागार में जेल मैनुअल के हिसाब से ही व्यवस्था संचालित होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिला जज और जिलाधिकारी ने कारागार के बैरकों में कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कुछ बंदियों ने अपनी समस्या बताई, जिसका तत्काल समाधान करने के निर्देश जिलाधिकारी ने कारागार अधीक्षक को दिया। इसके बाद जिला जज और जिलाधिकारी जेल अस्पताल में गए और वहां उपलब्ध दवा व इलाज करवा रहे मरीजों (कैदियों) की रिपोर्ट कार्ड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। किचन में जाकर कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। जेल के कार्यालय में अभिलेखों की जांच की। महिला और नाबालिग बैरक में जाकर उनसे बातचीत कर आश्वस्त हुए कि उनकी कोई समस्या तो नहीं है। जिला जज और जिलाधिकारी ने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिया कि व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी पर ठोस कार्रवाई होगी। जिला जज ने कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया कि बंदियों से संपर्क स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुने और विधिक सहायता द्वारा उनका निराकरण सुनिश्चित करवाएं।

निरीक्षण के दौरान सीजेएम मनीष कुमार, डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी वरुणा जोन टी सरवरणन,जेल अधीक्षक उमेश सिंह, जेलर राजेश कुमार, डॉ हरबंश सिंह, फार्मासिस्ट आनंद मोहन मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top