Uttar Pradesh

प्रयागराज मण्डल ने बैंक ऑफ बड़ौदा संग सैलरी पैकेज के लिए किया एमओयू

एमओयू

प्रयागराज, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में प्रयागराज मण्डल और बैंक ऑफ बड़ौदा के मध्य कर्मचारियों के सैलरी एकाउंट के लिए एमओयू किया गया। इस समझौता ज्ञापन पर मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी और बैंक ऑफ़ बड़ौदा लखनऊ के अंचल प्रमुख समीर रंजन पंडा ने हस्ताक्षर किये।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में रेलवे कर्मचारियों को सैलरी एकाउंट खोलने पर मोबाइल बैंकिंग एवं ऋण इत्यादि की अच्छी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

इस सैलरी पैकेज समझौते के तहत उत्तर-मध्य रेलवे के पूर्वी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के लगभग 37,000 रेलवे कर्मचारी लाभान्वित होंगे। उत्तर मध्य रेलवे के चुनार से दादरी तक का क्षेत्र इसमें शामिल रहेगा। इस समझौते का मुख्य आकर्षण बिन्दु एनसीआर के रेलवे कार्मिकों को मिलने वाला रू. 1 करोड़ 65 लाख तक का दुर्घटना बीमा है। इसके अलावा मण्डल के रेलवे कार्मिकों को रू. 10 लाख का जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा लाभ एवं कई अन्य फायदे शामिल हैं।

कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह; वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनीष खरे, सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी आदेश कुमार मिश्रा और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख (प्रयागराज) चंद्रकांत चक्रवर्ती, उप क्षेत्रीय प्रमुख अनूप शुक्ल, आरबीडीएम अरविंद श्रीवास्तव तथा क्षेत्रीय कार्यालय से निशांत रंजन, सर्वेश कुमार, विष्णु प्रताप यादव एवं प्रयागराज क्षेत्र की शाखाओं के शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top