जयपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । ऑनलाइन काम में लेन-देन के चलते देरी करने के मामले में जेडीए ने 23 अधिकारियों को नोटिस जारी किया था। इसके बाद अब निगम ने ई फाइल सिस्टम के बावजूद काम में देरी के चलते 15 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। ई-फाइल सिस्टम के बावजूद आमजन के निगम में काम समय पर नहीं हो रहे थे, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कमिश्नर रुक्मणी रियाड़ ने 15 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।
नगर निगम ग्रेटर में हाल ही में आयोजिक एक रिव्यू बैठक में यह बात सामने आई थी कि जो फाइल एक दिन यानी 24 घंटे के अंदर निकलनी चाहिए। उसे अधिकारी 7 दिन में भी नहीं निकाल रहे। रिव्यू बैठक की रिपोर्ट के अनुसार निगम की कई शाखाएं या जोन ऐसे हैं, जहां ई-फाइल का डिस्पोजल टाइम (क्लीयर करने का औसत समय) 190 घंटे से भी ज्यादा का आ रहा है। प्लानिंग शाखा में तो एक बाबू ऐसे हैं, जो एक फाइल को निकालने के लिए 700 घंटे से भी ज्यादा का समय ले रहे हैं। ये तब है जब फाइल ऑनलाइन आपके सिस्टम पर दिख रही है। आमजन के काम को देरी से करने में सबसे आगे प्लानिंग जोन फर्स्ट के अधिकारी-कर्मचारी है। जहां आमजन को उनके आवासों या जमीन के पट्टे जारी करने से लेकर, उनके नाम ट्रांसफर समेत अन्य जरूरी काम किए जाते है। रिव्यू बैठक की रिपोर्ट के अनुसार नगर निगम मुख्यालय स्थित प्लानिंग फर्स्ट सेंक्शन के अधिकारियों-कर्मचारियों को हर एक फाइल क्लीयर करने में एक सप्ताह या उससे भी ज्यादा दिनों का समय लग रहा है। यहां फाइलों के डिस्पोजल का एवरेज टाइम सबसे ज्यादा 190.33 घंटे का आ रहा है।
एडिशनल कमिश्नर का काम सबसे तेज, 22 मिनट में एक फाइल का डिस्पोजल
रिपोर्ट के अनुसार एडिशनल कमिश्नर और उनके स्टाफ के यहां फाइल डिस्पोजल का समय सबसे कम है। यहां हर फाइल औसतन 22 मिनट में क्लीयर हो रही है। वहीं कमिश्नर के यहां औसत डिस्पोजल टाइम साढ़े 4 घंटे, डिप्टी कमिश्नर मुख्यालय का औसत टाइम पौने 5 घंटे, जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन सेंक्शन का 1 घंटे और अधिशाषी अभियंता प्रोजेक्ट फर्स्ट के यहां डिस्पोजल टाइम 1.30 घंटे का आ रहा है।
हरेन्द्र चिराणा फाइल क्लीयर करने में सबसे फिसड्डी
रिपोर्ट के अनुसार पशु प्रबंधन शाखा में पशु चिकित्सा अधिकारी के तौर नियुक्त हरेन्द्र सिंह चिराणा फाइल डिस्पोजल में सबसे फिसड्डी है। चिराणा के सेक्शन में आने वाली हर फाइल को क्लीयर करने में 73 घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है। इसी तरह विजिलेंस में नियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर है, जिनके यहां फाइल डिस्पोजल 21 घंटे से ज्यादा समय में हो रहा है। इधर सबसे कम समय में फाइल निकालने वाले अधिकारियों की सूची में पहले नंबर पर उपायुक्त हैडक्वार्टर जनार्दन शर्मा और एनयूएलएम उपायुक्त संतलाल मक्कड़ है। जिनके यहां औसत डिस्पोजल टाइम 15 मिनट का आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार प्लानिंग शाखा में एक जूनियर असिस्टेंट जितेन्द्र कुमार माथुर ऐसा है, जिसके यहां से एक फाइल 727 घंटे से भी ज्यादा समय में निकल रही है। इसी कर्मचारी के कारण पूरे सेक्शन का डिस्पोजल टाइम बिगड़ रहा है। वहीं दूसरे नंबर पशु प्रबंधन विभाग में काम करने वाला जूनियर असिस्टेंट प्रवीण माथुर का है, जों अपने यहां आने वाली फाइल को 397 घंटे से ज्यादा समय में निकाल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश