Bihar

टीएमबीयू में राष्ट्रीय सेवा योजना के 55वें स्थापना दिवस पर समारोह का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में शामिल कुलपति

भागलपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का 55वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह का आयोजन बहुद्देशीय प्रशाल में किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।‌

कुलपति ने 55वें एनएसएस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने एक बेहतरीन सफर तय किया है। अच्छे लीडरशिप के कारण वर्तमान एनएसएस कोऑर्डिनेटर बेहतर काम कर रहे हैं। एनएसएस की भावना और उनके कार्यों को बढ़ावा और प्रचारित प्रसारित करने में मीडिया की भी महती भूमिका है। उन्होंने इसके लिए स्थानीय मीडिया कर्मियों और उनके संपादक के प्रति आभार जताया। कुलपति ने कहा कि एनएसएस के वोलेंटियर्स राष्ट्र सेवा में लगे हुए हैं। नेशन फर्स्ट है। छात्रों में राष्ट्र सेवा और समाज सेवा का अलख एनएसएस जागता है। एनएसएस सामाजिक सरोकार से ओत-प्रोत है। साथ ही एनएसएस राष्ट्रीयता की भावना विकसित करती है। प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की सोच और दृष्टि पर एनएसएस की स्थापना देश में की गई है।

उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत की चर्चा अपने संबोधन में की। 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी है। मेरी माटी मेरा देश के संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करें। कुलपति ने एसएचओ विश्वविद्यालय थाना सुप्रिया कुमारी को भी सम्मानित किया और एनएसएस कोऑर्डिनेटर को निर्देश दिया की वे एक विशेष प्रमाण पत्र एसएचओ को भी दें। एसएचओ ने पीजी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को बाढ़ की विभीषिका के दौरान लालबाग स्थित छात्रावास से सकुशल बाहर निकलने में मदद की थी।

डीएसडब्ल्यू डू बिजेंद्र कुमार ने कहा कि शैक्षणिक और सामाजिक स्तर पर काम कर रहा है एनएसएस। एनएसएस के द्वारा छात्र अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं। एनएसएस मानवता की सेवा का भाव जागृत करता है। इस दौरान अंगीभूत कॉलेज से बेस्ट प्रोग्राम ऑफिसर का अवार्ड डॉ इरशाद आलम और सम्बद्ध कॉलेज के बेस्ट प्रोग्राम ऑफिसर अवार्ड ताड़र कॉलेज के वरुण तांती को दिया गया। जबकि बेस्ट अंगीभूत कॉलेज अवार्ड एसएम कॉलेज भागलपुर तथा बेस्ट सम्बद्ध कॉलेज अवॉर्ड पुरन मल बाजोरिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को मिला।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top