नैनीताल, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में 15 व 16 अक्टूबर को आगामी खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ने मंगलवार को ऑनलाइन बैठक के माध्यम से सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि वे इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रतियोगिता की तैयारी पर चर्चा की गई। खंड संयोजक डॉ. अरविंद मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिताएं कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्गों में होंगी, जिसमें संस्कृत नाटक, समूह गान, समूह नृत्य, वाद-विवाद, आशु भाषण और श्लोक उच्चारण जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं में सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं। विजेताओं को नकद धनराशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों का कार्य दायित्व शीघ्र निर्धारित किया जाएगा। इस संदर्भ में एक और बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी